वोटरो को जागरूक करने के लिए स्कूलों में करवाए जाएंगे मैसकॉट डिज़ाइन मुकाबले

0
9

अमृतसर 19 नवंबर (पवित्र जोत) : डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अफ़सर गुरप्रीत सिंह खेहरा के दिशा निर्देशों में भारत चुनाव कमीशन की तरफ से योग्यता तारीख़ 1 जनवरी 2022 अनुसार वोटरों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सवीप गतिविधियों की लड़ी के तौर पर वोटर जागरूकता सम्बन्धित स्कूल स्तरीय मैसकॉट डिज़ाइन मुकाबला 20 नवंबर को करवाया जायेगा। इस सम्बन्धित ज़िला सवीप नोडल अफ़सर -कम -ज़िला शिक्षा अफ़सर (सैै:सी और ऐ.सि.) सुशील कुमार तुली ने जानकारी देते बताया कि यह मुकाबला आयोजित करने का मुख्य मकसद नौजवानों में वोट बनाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला विद्यार्थियों की रचनात्मिक योग्यता परखने का भी मौका प्रदान करेगा।उन्होंने बताया कि समूह स्कूल प्रमुख यह मुकाबला कराने के बाद अपनी, बैस्ट एंट्रियां ज़िला दफ़्तर को sweepactivitiesdeoee@gmail.com पर भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐंटरियां 21 नवंबर शाम तक स्वीकृत की जाएंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY