इस बार अच्छी बारिश से सोयाबीन का रकबा 10 फीसदी बढ़ने की संभावना

0
325

नई दिल्ली, 14 जून (AIN) :-देश में इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद से सोयाबीन की बोआई में खरीफ सीजन वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) दस फीसदी का इजाफा हो सकता है एवं बोआई तकरीबन 124 लाख हैक्टेयर में पहुंच सकती है। वर्ष 2019-20 में यह बोआई 113 लाख हैक्टेयर में थी। देश में कुल पैदा होने वाले तिलहन में सोयबीन की हिस्सदारी 30 फीसदी है।’
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने 1 जून को अपने अनुमान में कहा था कि इस साल जुलाई-सितंबर के दौरान मानूसन अच्छा रहेगा। मानूसन अचछा रहने पर यह तय है कि सोयाबीन की बोआई बढ़ेगी। देश में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान सोयाबीन उत्पादन में सबसे आगे हैं एवं इन तीनों राज्यों में मिलाकर देश में पैदा होने वाली कुल सोयाबीन का 80 फीसदी उत्पादन होता है।’
देश में पैदा होने वाली कुल सोयाबीन में अकेले मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी 50 फीसदी है। वर्ष 2020-21 में मध्य प्रदेश में सोयाबीन की रकबा 59-61 लाख हैक्टेयर रहने की उम्मीद है जो पिछले साल 56 लाख हैक्टेयर था। किसान अभी बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि जमीन में बोआई के लिए अनुकूल नमी हो सके। सोयाबीन की बोआई के लिए चार इंच बारिश होना जरुरी है। मध्य प्रदेश में मानूसन जून मध्य तक पहुंचता है एवं जुलाई के दूसरे सप्ताह में यह पूरे देश को कवर करता है। केंद्र सरकार ने नए खरीफ सीजन के लिए सोयाबीन के एमएसपी में 170 रुपए की बढ़ोतरी कर 3880 रुपए प्रति क्विंटल किया है।”
दूसरी ओर, अमरीकी कृषि विभाग के मुताबिक भारत में वर्ष 2020-21 में सोयाबीन का उत्पादन 105 लाख टन रहने का अनुमान जताया है जो वर्ष 2019-20 में 93 लाख टन एवं वर्ष 2018-19 में सोयाबीन का उत्पादन 109.30 लाख टन रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY