कोरोना के मामले में ब्राज़ील को पछाड़ भारत पहुंचा दूसरे नंबर पर

0
251

भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। इस समय भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 41 लाख के करीब हो चुकी है और ब्राजील को पीछे छोड़ भारत अब कोरोना के मामले में दुनिया भर में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। देश भर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41 लाख के पार हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोविड 19 वायरस की चपेट में आकर 69,561 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते 1,089 लोगों ने दम तोड़ा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय कोविड-19 के 8,46,395 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 31.07 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय कोरोना केसों के मामले मेंभारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका का ही नंबर आता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY