वेतन न मिलने संबंधी रोष रैली की गई

0
84

अमृतसर 3 अगस्त (पवित्र जोत) : गुरू नानक देव अस्पताल मुलाजिमों की तरफ से पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ गेट रैली की गई। यूनियन की तरफ से माँग की गई 184 के करीब रेगुलर दर्जा चार कर्मचारियों को पिछले महीनो की अभी तक तनख़्वाह नहीं मिलीं हैं उन कर्मचारियों की पोस्टों की मंज़ूर चंडीगढ़ से अभी तक नहीं आई है और इसके साथ ही 80 अगरीब मल्टी टास्क वर्करों को पिछले लगभग 4 महीनों से तनख्वाहें नहीं दीं गई हैं इस सम्बन्ध में यूनियन की तरफ से मैडीकल सुपरडैंट दफ़्तर से प्रिंसिपल मैडीकल कालेज तक रोष रैली की गई और पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई। यूनियन की तरफ से दोष लगाया गया कि कोरोना  दौरान अपनी अपनी जान की परवाह न करते हुए  इमानदारी के साथ काम कर रहे दर्जा चार कर्मचारियों को सरकार की तरफ से ऐपरीशीएट करने की बजाय उनकी तनख्वाह पर रोक लगा दी गई है  जो कि बहुत ही निंदनीय बात है । इस सम्बन्ध में मैडीकल सुपरीडैंट के साथ इस  सम्बन्धित बातचीत की गई मैडीकल सुपरडैंट की तरफ से जल्द कर्मचारियों को तनख्वाहें देने का भरोसा दिया गया क्योंकि पूरा महीना बगैर तनख़्वाह से निकल गया है इस सम्बन्धित मैडीकल सुपरडैंट की तरफ से मंत्री ओम प्रकाश सोनी के साथ भी बातचीत की गई। यूनियन की तरफ से कहा गया कि कर्मचारियों का तनखाहवों का निपटारा न हुआ तो मजबूरन मुलाजिमों को हडताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा  इस गेट रैली में  नरिन्दर सिंह प्रधान गुरू नानक देव अस्पताल प्रेम चंद प्रधान मैडीकल कालेज सुनील कुमार जतिन्दर कुमार रजनी अमरजीत कौर चंपा अमरजीत कौर राज रानी  मधु कांता रानी रजेश कुमार   इंद्र काकु दविन्दर कुमार तीर्थ राम रमेश कुमार प्रेम गुरमुख सिंह आशु लक्की पवन कुमार हरदेव सिंह रवि कुमार संजीव कुमार लवप्रीत लक्खा सिंह  बिकी आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY