रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने दसवीं सी बी एस ई के रिजल्ट में शानदार सफलता प्राप्त की

0
100

 

अमृतसर 3 अगस्त (राजिंदर धानिक) : रायन इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के विद्यार्थीयों ने रायन संस्था के चेयरमैन डा आगस्टीन एफ पिंटो और डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो और सी ई ओ सर रायन पिंटो की अध्यक्षता ने अंतर्गत और उनके उचित मार्गदर्शन द्वारा दसवीं सी बी एस ई बोर्ड को परीक्षाओं में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके शानदार सफलता प्राप्त की। जिसमें सोहम अग्रवाल आकर्षित देवगन ने 95. 6 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया । ब्रह्मलीन कौर ने 94% अंक हासिल करके स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया । जसप्रीत कौर, हरसिरजन कौर और अमोल प्रीत सिंह ने 93. 8 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। रायन संस्था के चेयरमैन डा आगस्टीन एफ पिंटो और डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो और सी ई ओ सर रायन पिंटो और मुख्य अध्यापिका कंचन मल्होत्रा ने बच्चों के माता-पिता और बच्चों को बधाई दी और उनको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रायन इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के 30 विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। मुख्य अध्यापिका कंचन मल्होत्रा ने इस कोविड महामारी में अध्यापकों विद्यार्थियों और उनके माता-पिता की मेल की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY