कोरोना काल में ऑनलाइन मैराथन, 128 भारतीय लेंगे हिस्सा

0
118

जोहानिसबर्ग, 14 जून (TIN):- दक्षिण अफ्रीकी कॉमरेड्स मैराथन एसोसिएशन (एमसीए) की और से यह ‘रेस द कॉमरेड्स लीजेंड्’ का आयोजन करवाया जा रहा है. भारत के 128 प्रतिभागी इस ऑनलाइन स्पर्धा में हिस्सा लेंगे . रविवार आधी रात से शुरू होकर यह रेस सोमवार आधी रात को ही समाप्त होगी. यह मैराथन 1921 से हर साल आयोजित की जा रही है. केवल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रोक दिया गया था. इस बार ऑनलाइन रेस के लिए 86 देशों से 40,000 लोगों ने आवेदन दिया है जो वास्तविक आयोजन के लिए मिलने वाले आवेदनों की संख्या से कहीं अधिक है. इस सम्बंदि सी एमए अध्यक्ष चेरिल विन ने कहा, ‘रविवार, 14 जून मस्ती और उत्सव का दिन होने वाला है जिसमें विश्वभर से प्रतिभागी कॉमरेड भावना और एकता को साझा करेंगे जो 95वीं कॉमरेड मैराथन रेस के दिन दिखाई देती.
रेस में हिस्सा लेने के लिए भारत से बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन दिया, लेकिन भारत से ज्यादा ब्राजील, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बावे और मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका से प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. इस प्रतियोगिता में 1965 कॉमरेड मैराथन के विजेता बर्नार्ड गोमर्सल भी हिस्सा ले रहे हैं.इस ऑनलाइन दौड़ का नियम यह है कि प्रतिभागी अपने देश में किसी भी स्थान पर पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 45 किलोमीटर और 90 किलोमीटर के पाचं विकल्पों के तहत दौड़ सकता है और उसने कितने वक्त में दौड़ पूरी की, यह वक्त उसे सीएमए को भेजना होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY