सरपंचों के साथ झूठी ‘मन की बात’ करने  की जगह कोरोना मामलों में फेल होने पर मुआफी मांगे कैप्टन:-अशोक तलवार /परमिन्दर सिंह सेठी

0
56

फतेह किटों, आक्सीजन, और दवाओं की अनुपस्थिति के साथ जूझ रहे है पंजाब के लोग :-डा.इन्दरबीर निज्जर

अमृतसर 19 मई (राजिंदर धानिक) : राज्य सरकार ने प्रबंध तो क्या करने थे केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए वेंटिलेटर ख़राब पड़े हैं और फतह किटों, आक्सीजन, और दवाओं की अनुपस्थिति के साथ जूझ रहे है। पंजाब के लोग और सरपंचों के साथ झूठी ‘मन की बात’ करने की जगह कोरोना मामलों में फेल होने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह मुआफी मांगे। आज पत्रकारों के साथ बात करते पंजाब जोइंट सैक्रट्री अशोक तलवार,  शहरी प्रधान परमिन्दर सिंह सेठी,देहाती प्रधान हरवंत सिंह उमरानंगल,देहाती उप-प्रधान सीमा सोढी,पंजाब ट्रेड विंग के पंजाब प्रधान डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने सांझे तौर पर बात करते कहा कि करोना जैसी भयंकर बीमारी की लपेट में आ कर अपनी कीमती जानें खो चुके है। देश के नागरिकों और उनके परिवारों के प्रति शोक और हमदर्दी जताई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के हैल्थ प्रबंधों के कारण और प्राईवेट अस्पतालों में महँगा इलाज करवाने से असमर्थ आम लोग और ख़ास करके गरीब मौत के मुँह की तरफ धकेले जा रहे हैं । विशेषकर सरकारी अस्पतालों के बुरे प्रबंधों की जांच करवाई जाये।  पंजाब के समूह गरीबों की मुश्किलें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को हल करनीं चाहिए  और हम माँग करते हैं कि पंजाब के अंदर सभी ही जरूरतमंद परिवारों को दो महीने के लिए रसोई में प्रयोग योग ज़रूरी वस्तुएँ तुरंत स्पलाई करें और सम्बन्धित परिवारों को एक – एक गैस सिलंडर फ्री मुहैया करवाए जाएं। लोकडाउन के कारण काम धंधे बंद होने के कारण सभी ग्रामीण और शहरी गरीबों को दस – दस हज़ार रुपए नकद सहायता दी जाये। नरेगा कामगारों की दिहाड़ियों के बकाए तुरंत जारी किये जाएँ और दिहाड़ी कम से – कम 600 रुपए की जाये। सरकारी अस्पतालों को चुस्त – दरुसत करने के लिए तुरंत डाक्टरों, नर्सें और अन्य ज़रुरी हैल्थ कामगारों और मशीनरी का प्रबंध किया जाये।  इस मौके पर ज़िला प्रधान डा.अजे गुप्ता,ज़िला यूथ प्रधान भगवंत सिंह कमल,EX. Employee wing DSP अशोक शर्मा,इस मौके ज़िला सैक्रट्री इकबाल सिंह भल्लर, ज़िला ख़ज़ांची विपण सिंह,अनिल महाजन,ज़िला मीडिया इंचार्ज विकरमजीत बिकी,ट्रेड विंग से शीतल जुनेजा आदि वालंटियर मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY