अमृतसर 20 मई (पवित्र जोत) : सब्जी मंडी वल्ला अमृतसर में फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान परविंदर सिंह छेहरटा एवं जनरल सेक्टरी सुरेंद्र बिंद्रा की अध्यक्षता में करोना टेस्ट करने का कैंप लगाया गया । इस मौके पर पुलिस स्टेशन वल्ला के एसएचओ मैडम अमनदीप कौर एवं मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर सिकंदर सिंह ने करोना टेस्ट करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया और बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को मासक बांटे । इस दौरान कुल 72 टेस्ट किए गए जिनमें 2 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव और बाकी 70 लोग नेगेटिव पाए गए और डॉक्टर द्वारा अपने घरों में क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए गए इस मौके पर चेयरमैन प्रीतम सिंह एवं रविंदर सिंह सेखों तथा कश्मीर सिंह चंदी अनिल मेहरा द्वारा नगर निगम के मेयर और कमिश्नर से अपील की गई कि मंडी को सेनेटाइज करवाया जाए। जर्नल फैक्ट्री सुरेंद्र बिंद्रा ने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से अपील की कि अमृतसर की वल्ला मंडी के सभी कारोबारियों को करोना वैक्सीन के इंजेक्शन जल्द लगवाए जाएं और इसके लिए मंडी में डॉक्टरों की एक टीम का गठन किया जाए । इस मौके पर शिवा हरजिंदर सिंह बजाज कमल किशोर महाजन गुरु प्रताप सिंह मनदीप सिंह अविनाश चंद्र रमेश चंद्र आदि उपस्थित थे।