सावधान राहगीरो, चलते चलते सड़क में धँस सकते हैं आपके वाहन

0
47

सड़क के निर्माण दौरान घटिया मटीरियल का किया इस्तेमाल
नई बनी सड़कों पर पड़ गए गढ़े
अमृतसर 14 जुलाई (पवित्र जोत)- सावधान ! अमृतसर की सड़को पर आने जाने वाले राहगीर साथियों,संभल कर चलना,पता नहीं सड़क पर चलने वाले वाहन कब ज़मीन में धँस जाएँ। मौनसून की पहली बरसात ने घटिया मटीरियल और घटिया तरीके के साथ बनाईं गई प्रीमिकस सड़कों की पोल खोल कर रख दी है। मेन मजीठा रोड,
लिंक सड़क और रणजीत ऐवन्यू की सड़के अनेकों जगह पर धँस गई।
शहर निवासी हरजिन्दर शर्मा,अमन भनोट,मनोज चौहान,चन्नप्रीत,अमानत मसीह,मिंटू,सांती स्वरूप हैपी ने कहा कि शहर की सड़कें बनाने के लिए घटिया मटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई जगह पर सड़कें बनाने से पहले सड़कों के किनारों पर फुट्टपाथ और टाईलों को लगाने समय घपलों के चक्कर में सही तरीके के साथ काम नहीं किया गया है। जनता से टैकस के रूप में लिए गए पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शहर निवासियों ने कहा कि कंपनियाँ और ठेकेदार की तरफ से किये गए कामों की जांच करवाई जाये। अगर ऐसा न किया गया तो सीधे तौर पर साबित होगा कि गुरू नगरी में घटिया काम होने में हलके के विधायक ,मेयर और काऊंसलर भी जिम्मेदार हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY