मोदी की तरफ से खेती कानून रद्द करने के फ़ैसले का स्वागत है: बाबा हरनाम सिंह खालसा

0
15

करतारपुर रास्ता फिर खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
अमृतसर 19 नवंबर (राजिंदर धानिक) : गुरू नानक साहब जी के प्रकाश पर्व पर केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किसान मज़दूर विरोधी तीनों ही कानून वापिस लेने के फ़ैसले का दमदमी टकसाल ने स्वागत किया है और इसको देर आए दरुसत आए कहा। दमदमी टकसाल के प्रमुख और संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि देश के किसानों पर खेती बारे कोई भी कानून किसानों को भरोसे में ले कर ही बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काले कानून रद्द करते मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ किसानी के हक में जो फ़ैसला लिया है उसे निरंतर जारी रखना होगा। इस मौके उन्होंने श्री करतारपुर अंतरराष्ट्रीय रास्ता श्रद्धालुओं के लिए फिर खोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी धन्यवाद किया। उन्होंने रास्ते को निरंतर जारी रखने और श्रद्धालुओं की यात्रा प्रति उचित और आसान प्रबंध करने के लिए भी कहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY