“पंजाब सरकार के टी.बी. ख़ात्मे के लिए बढ़ते कदम 2025 तक टी.बी. का खात्माकिया जायेगा

0
34

एक्टिव टी.बी. केस फायंडिंग मुहिम का आग़ाज़ किया गया
अमृतसर 2 सितंबर (राजिंदर धानिक) : सिविल सर्जन डा चरनजीत सिंह जी की अध्यक्षता में दफ़्तर सिवल सर्जन अमृतसर में एक्टिव टी.बी. केस फायंडिंग मुहिम का आग़ाज़ किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते सिवल सर्जन डा चरनजीत सिंह ने कहा कि इस मुहिम दौरान सेहत विभाग की टीम की तरफ से 2 सितम्बर 2021 से ले कर तारीख़ 1 नवंबर 2021 तक टी.बी.की बीमारी संबंधी  घर -घर जाकर जागरूकता फैलायी जायेगी और शकी मरीजों की मुफ़्त जांच की जायेगी। टी.बी. इलाज योग्य बीमारी है, यदि इसका समय पर पता लग जाये तो इसका इलाज आसन हो जाता है। यह एक माकरोबैकटीरियल ट्युबरकलायी नाम के जीवाणु से होता है जो कि खांसी या छींक मारने वाली हवा द्वारा फैलता है। इसके मुख्य लक्षण 2 हफ्ते से पुरानी खाँसी, बुख़ार, वज़न घटना, थकावट रहना आदि है। ऐसे लक्षणों वाले मरीज़ का तुरंत इलाज करवाने के लिए किसी नज़दीक के सरकारी अस्पताल के साथ संपर्क करके मुफ़्त इलाज करवाना चाहिए।इसके इलावा ज़िला टी.बी. अफ़सर डा चावला ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से हरेक टी.बी. के मरीज़ को मुफ़्त इलाज के साथ साथ,कोर्स पूरा होने तक 500 / रुपए प्रति महीना पौष्टिक आहार लेने के लिए दिए जा रहे हैं।इस अवसर पर ज़िला परिवार भलाई अफशर डा जसप्रीत शर्मा,मास मीडिया अफ़सर राज कौर,डिप्टी मास मीडिया अफ़सर अमरदीप सिंह, बलजिन्दर कौर,बलजीत सिंह और समूह स्टाफ उपस्थित था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY