वाह खजाने खाली वाली कैप्टन सरकार “माल मोदी दा मशहूरी  कैप्टेन दी” : चुघ

0
70

मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी , हदय प्रोजेक्ट व अमृत के पैसे पर कैप्टेन की फ़ोटो लगा विकास का ढिंढोरा पिट रही है पंजाब सरकार : चुघ

अमृतसर 22 फरवरी (राजिंदर धानिक) :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री तरूण चुघ ने बयान जारी कर कहा की कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार द्वारा पंजाब के लुधियाना , जालन्धर ,अमृतसर ,सुल्तानपुर लोधी ,बरनाला ,खन्ना ,बस्ती पीर दाद जालधंऱ आदि शहरों के सर्वागाण विकास में असमर्थ व खाली खजाना होने का अलाप विलाप करते हुये गत चार सालों से जनता को गुमराह करने के बीच प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विरासती व एतिहासिक स्थानों व महत्वपूर्ण शहरों की कायाकल्प करने के लिये करोडो रूपये की लागत से विकास कार्यो की झडी लगा दी है।

चुघ ने कैप्टन सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी , हदय प्रोजेक्ट व अमृत प्रोजेक्ट के अधीन पंजाब के विभिन्न संचार माध्यमों में दिये गये करोडो के विज्ञापन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जारी की गई ग्रान्टों का कही भी उल्लेख न होने को देश के फेडरल ढांचे का उल्लघंन करार देते हुये इसे कैप्टन सरकार का नकारात्मक रवैया करार दिया।

चुघ ने कहा की पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सभी ड्ीम प्रोजेक्टो को पंजाब की कांग्रेस सरकार की उपलब्धि बता कर पंजाब के शहरों की जनता को गुमराह नही कर सकते।

चुघ ने कहा की कैप्टन सरकार द्वारा 1087 करोड के विकास प्रोजेक्टो जिसमें लुधियाना में 39.44 करोड ,जालन्धर में 20.46 करोड  ,अमृतसर में 742.35 करोड ,सुल्तानपुर लोधी में 134.18 करोड ,बरनाला में 105.63 करोड ,खन्ना में 25.16 करोड ,बस्ती पीर दाद जालंधर में 20.61 करोड के विकास कार्यो का उदघाटन करके पंजाब की जनता से झूठी वाहवाही समेंटने का घिनौना व गुमराहपूर्ण कार्य करना बंद कर अपने चुनावी घोषणा पत्र को लागू करने की तरफ ध्यान दे जिसको पुरा करने में पिछले 4 सालों से कैप्टन सरकार पूर्ण रूप् से असफल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY