विधायक दत्ती और पार्षद सोनू द्वारा कंपनी बाग खोलने के लिए पुलिस कमिश्नर से की गई मीटिंग

0
70
पुलिस कमिशनर डा. सुखचैन सिंह गिल के साथ मीटिंग करते हुए विधायक सुनील दत्ती और पार्षद सोनू दत्ती।

अमृतसर, 4 अगस्त (राजिन्द्र धानिक): विधायक सुनील दत्ती और पार्षद सोनू दत्ती की तरफ से कंपनी बाग (राम बाग) को खोलने के लिए पुलिस कमिशनर डा. सुखचैन सिंह गिल के साथ मीटिंग की गई और फ़ैसला किया गया कि बाग में सुबह 4 से 8 बजे तक सैर की जाएगी और इस दौरान मास्क और 2 गज की दूरी अनिवार्य होगी। उन्होने निवेदन करते कहा कि कि कोविड -19 की गाईडलाईनज़ को मुख्य रखते हुए हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए बाग में सैर करने के बाद न बैठो और ख़ुद ही अपना और दूसरों का ध्यान रखो और बाग में कोई खाने-पीने का स्टाल नहीं लगेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY