दि क्लास फोरथ गवर्नमैंट एंपलाईज़ यूनियन की हुई मीटिंग

0
36

अमृतसर 29 अक्तूबर (पवित्र जोत) :-आज दि क्लास फोरथ गवर्नमैंट एंपलाईज़ यूनियन पंजाब, पंजाब सुबारडीनेट सर्विस फेडरेशन 1680 -22B की मीटिंग डायरैक्टर खोज और मैडीकल शिक्षा विभाग पंजाब डा अवनीश कुमार के साथ हुई । इस मीटिंग में जुआइंट डायरेक्टर डा अकाशदीप अग्रवाल, सुपरडैंट बाबू प्रदीप कुमार आदि  शामिल थे।  जत्थेबंदी द्वारा  चेयरमैन सज्जन सिंह, राज्य प्रधान दर्शन सिंह लुबाना, जुआइंट एक्शन कमेटी के प्रधान स्वर्ण सिंह बंगा, क्लास फोरथ जत्थेबंदी के प्रधान राम किशन,  कृष्ण कुमार सचिव चंडीगढ़ यूनिट,रजिन्दर कुमार प्रधान मेडिकल कालेज, नरिन्दर कुमार सचिव मेडिकल कालेज, अरुण कुमार और महिंद्र सिंह आदि शामिल हुए।
यह मीटिंग लगभग दो घंटे तक चली इस दौरान कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के  फ़ैसले को आधार बनाते कर्मचारियों को रेगुलर करने और सहमति बनी, कंट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिनिमम वेजिज 9800 रुपए महीना देने की सहमति बनी,इसी तरह तरस अधारित मामलों का निपटारा पहल के आधार पर करने , दर्जा चार से क्लर्क और लैब अटैंडंट पदोन्नत करने, सीनियर सफ़ाई सेवकों को वार्ड अटैंडंट बनाने, नयी रेगुलर भरती विभागीय स्तर पर करने और मानी माँगों को असरदार ढंग के साथ लागू करने के लिए आने वाले समय में रिव्यू मीटिंग करने पर भी सहमति बनी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY