रोगों से लड़ने के लिए शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए वेरका द्वारा हल्दी दूध लांच

0
38

वेरका द्वारा की पहल कदमी की डिप्टी कमिश्नर ने की सराहना
अमृतसर 23 सितंबर (सितंबर) : पंजाब के दूध उत्पादन किसानों का सहकारी अदारा वेरका जो कि लंबे समय से अपने खपत कारों को दूध दही लस्सी और अन्य खाद्य पदार्थ मुहैया करवा रहा है ने करोना वायरस के चलते पंजाबियों की अंदरूनी शारीरिक शक्ति जो कि इंसान को रोगों से लड़ने की ताकत देती है में बढ़ोतरी करने के लिए हल्दी वाला दूध बाजार में उतारा है। डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा एडीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल जनरल मैनेजर वेरका हरमिंदर सिंह संधू प्रितपाल सिंह और अन्य अधिकारियों द्वारा दूध की बोतल जिला निवासियों के लिए जारी की गई। इस मौके वेरका को इस शुभ कार्य के लिए बधाई देते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वेरका का यह दूध सेहतमंद समाज की सृजना के लिए कारगर सिद्ध होगा।
हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि दूध में डाली गई हल्दी स्पेशल फॉर्मूलेशन तहत प्रयोग की गई है जो कि इंसान के शरीर में आम हल्दी से 10 गुना अधिक एब्जॉर्ब होती है। उन्होंने कहा कि इस हल्दी दूध को गर्म या ठंडा दोनों तरह से प्रयोग किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY