सरबत दा भला ट्रस्ट ने 3 जरूरतमंद विद्यार्थियों की 50 हज़ार फीस की अदा

0
26

हुश्यार विद्यार्थियों की उन्ती में रुकावट नहीं आने देंगे : डा.ओबराए

अमृतसर,15 सितम्बर (  पवित्र जोत)- अपने विलक्षण सेवा कामों कारण पूरी दुनिया अंदर एक अलग पहचान बना चुके दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा.ऐस.पी.सिंघ ओबराए के विशेष यतनों सदका ख़ालसा कालेज आफ एजुकेशन रणजीत ऐवीन्यू, अमृतसर के 3 होशियार परन्तु आर्थिक तौर पर कमज़ोर विद्यार्थियों के अलग -अलग समैस्टरें की पचास हज़ार रुपए फीस कालेज प्रबंधकों को अदा की गई।
उक्त विद्यार्थियों की फीस के चैक सौंपने पहुँचे ट्रस्ट के माझा जौन के सलाहकार सुखदीप सिद्धू,ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर,मीत प्रधान शिशपाल सिंह लाडी और वित्त सचिव नवजीत सिंह घई ने बताया कि सरबत्त का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डा.ऐस.पी. सिंह ओबराए ने अपने संदेश में कहा है कि ट्रस्ट मैरिट में रहने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर समय  मदद के लिए तैयार है, जिससे उन की आर्थिक मंदहाली उन की उन्ती  के रास्तो में रुकावट न बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी लगन और मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखने और अपना लक्ष्य प्राप्त करके समाज की तरक्की में अपना बनता योगदान डालने का संदेश भी दिया। सरबत दा भला ट्रस्ट के इस बड़े उपराले के लिए कालेज प्रिंसिपल डा.सुरिन्दरपाल कौर ढिल्लों के इलावा कालेज स्टाफ और सबंधित विद्यार्थियों ने डा.ऐस.पी.सिंघ ओबराए और उन की टीम का विशेश तौर पर धन्यवाद किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY