ड्यूटी से लौट रही हेल्थ वर्कर पर लुटेरों द्वारा हमला

0
63

गंभीर जख्मी कर्मचारी को अस्पताल करवाया दाखिल
अमृतसर 16 मई (पवित्र जोत) : पिछले करीब 14 महीनों से करोना फ्रंट लाइन में काम करने वाले कर्मचारी जोखिम में भी नौकरी करते हुए दूसरों की जिंदगीयों को बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा क्या प्रबंध है इसके लिए कुछ कहना मुश्किल हो रहा है।
महानगर में बढ़ रही लूटपाट वारदातों के कारण करोना फ्रंटलाइन के कर्मचारी सुरक्षित नहीं है जिसकी एक घटना रविवार को मजीठा रोड बाईपास में देखने को मिली जहां तीन लुटेरों ने लूट मार की नियत के साथ धक्का देकर महिला कर्मचारी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिस को गंभीर हालत में फ्लोरम अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया। घटना को लेकर पीड़ित उषा रानी के पति राजकुमार द्वारा पुलिस चौकी बाईपास मजीठा रोड को लिखित सूचित भी किया गया है। पीड़ित औरत के पुत्र गौरव प्रिंजा निवासी एस जी एनक्लेव ने बताया कि उनकी माता ऊषारानी मुस्तफाबाद हेल्थ सेंटर में हेल्थ वर्कर की नौकरी करते हैं । डिलीवरी केस को देखकर वह अपनी अन्य महिला कर्मचारी के साथ रात करीब 8:30 बजे अपनी एक्टिवा से मुस्तफाबाद से मजीठा रोड आए थे कि उनका पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने श्री हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के आगे एक्टिवा रोकने के लिए कहा एक्टिवा ना रोकने की सूरत में लड़कों द्वारा एक्टिवा को रोकने के लिए उसको लात मारी गई । जिस दौरान एक्टिवा सड़क पर गिर गई और उषा रानी के सिर सहित शरीर के कई अन्य हिस्सों पर चोट लगी जिसको तुरंत बेहोशी की हालत में प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया । पुलिस के मुताबिक लुटेरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY