3 महीने से कर रहे हैं इंसाफ की मांग…
अमृतसर 18 अक्टूबर (राजीव शर्मा) : सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कांग्रेसी नेता अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं । शासन व प्रशासन के धक्के शाही के खिलाफ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सोनू जाफर व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सोबिर डेनियल की अध्यक्षता में जिला देहाती कांग्रेस के कार्यालय के आगे दर्जनों साथियों सहित धरना प्रदर्शन करते हुए रोष जाहिर किया गया। उन्होंने कहा कि के करीब 3 महीने पहले हल्का राजासांसी के गांव बगेकलां स्थित पादरी के परिवार पर हमला किया गया था परिवारिक मेंबरों को लगी चोटों की प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट भी उनके पास मौजूद है मगर पुलिस प्रशासन द्वारा पादरी के परिवार पर ही मामला दर्ज कर रही है। जिसकी आवाज शासन व प्रशासन तक पहुंचाने के लिए तीन धरने देने के बावजूद भी किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अगर स्टेट लेवल के नेताओं की दुर्दशा हो रही है तो आम वर्कर को क्या इंसाफ मिलेगा धरने के दौरान सोनू जाफर ने कहा कि अगर किसी में जरा सी भी इज्जत गैरत व नैतिकता है तो वह हमारे साथ बातचीत करे।