बुरे फंस सकते है प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी

0
71

प्रदर्शन दौरान किया गया घोड़े पर तशद्दद
ऐनीमल प्रोटैकशन संस्था ने पुलिस कमिशनर को दिया माँग पत्र
अमृतसर, 13 जून (राजिंदर धानिक)- पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की तरफ से पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े रेटों को लेकर किये गए प्रदर्शन दौरान बेजुबान जानवर पर किये तशद्दद की सख़्त शबदें में निंदा की गई। एंटी क्राइम ऐंनीमल प्रोटैकशन के प्रधान रोहन मेहरा ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं और वर्करों की तरफ से एक घोड़ा रेहड़े पर कार रख कर उस पर 7 ओर लोग सवार हो गए। प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिकस मीडिया में अपनी वाह -वाह लूटने के लिए बेजुबान घोड़े की तरफ ध्यान नहीं किया गया। रेहड़े पर 500 किलो भार जायज़ है जब कि प्रदरशन के दौरान करीब एक हज़ार किलो भार डाल दिया गया। जिसके अंतर्गत बेजुबान पर तशद्दद करने वालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस सम्बन्धित पुलिस कमिशनर डाक्टर सुखचैन सिंह ने माँग पत्र भी दिया गया। रोहन का कहना है कि पहले भी एक रेहड़ा चालक की तरफ से ज़रूरत से अधिक भार डालने के कारण मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह प्रदर्शन करने वालों पर बेजुबान पर तशद्दद करने और कोरोना माहमारी को लेकर धज्जियाँ उडाना सम्बन्धित कार्यवाही की जानी ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि है पुलिस कमिशनर राजनैतिक दबाव के नीचे आ कर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ज़रूर मामला दर्ज करेंगे। ऐसा न किया गया तो संस्था आगे वाली कार्यवाही के लिए तैयार रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY