सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में स्टील के बने नये जंगले लगाऐ जाने का कार्य ’बहुत तेज़ी के साथ जारी

0
93

अमृतसर, 20 नवम्बर (राजिंदर धानिक) : सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में लगे लोहे के जंगलों की जगह अब स्टील के बने नये जंगले लगाऐ जाने का कार्य ’बहुत तेज़ी के साथ किया जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से यह सेवा बाबा प्रदीप सिंह बोरे वाल बद्धनी वालों को दी गई थी। आज सेवा के तीसरे दिन दौरान जहाँ सरोवर में लगे लोहो के जंगले उतारकर नये स्टील के बने जंगले लगाने का कार्य चल रहा है वहाँ परिक्रमा में पानी के निकास के लिए लगाई लोहे की जालियां भी बदल कर नयी स्टील की लगाईं गई। प्रो सरचांद सिंह की तरफ से दी जानकारी अनुसार सरोवर में पहले लगे लोहे के जंगलों की संभाल के लिए कुछ महीनों बाद ही रंग -रोगन करना पड़ता था, जिस कारण स्टील के जंगले लगाऐ जा रहे हैं। श्री हरिमंदिर साहिब की तरफ जाते पुल के नीचे और सरोवर में लगे सीमेंट के जंगलों को रंग रोगन करने के लिए सफ़ाई का कार्य भी की अपेक्षा के साथ चल रहा है। उक्त सारी सेवा के लिए सरोवर के जल का स्तर 5- 6फुट्ट तक घटाया गया और कार्य की जल्द संपूर्णता के लिए बाबा प्रदीप सिंह बोरे बाल की निगरानी में रोज़ कि तरह 30 के करीब माहिर मिस्त्री – मकैनिक और 150 के करीब संगतें पूरे उत्साह के साथ सेवा निभा रही हैं। सेवा का कार्य जल्द मुकम्मल करते सरोवर का जल स्तर जल्द पूरा किया जायेगा। उम्मीद है कि एक हफ़्ते तक यह सेवा संपूर्ण हो जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY