रोज़गार मेलें में 155 नौजवानों को मिली नौकरी

0
16

 

अमृतसर 20 नवंबर (पवित्र जोत) —ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर की तरफ से रोज़गार कैंप लगाया गया। जिस में अमृतसर जिले की 9 नामवर कंपनियाँ की तरफ से भाग लिया गया और 155 नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाया गया।

इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) ने बताया कि इस रोज़गार मेलो में लगभग 213 प्रार्थियों की तरफ से भाग लिया गया और 155 नौजवानों की अलग अलग पदों के लिए प्राईवेट कंपनियाँ की तरफ से चयन की गई। इस रोज़गार मेलो में प्रर्थियों को 10 हज़ार से ले कर 20 हज़ार प्रति महीना वेतन ऑफर की गई। ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर के डिप्टी डायरैक्टर विकरमजीत ने बताया कि इस तरह के रोज़गार कैंप हर सप्ताह ब्यूरो में लगाए जाएंगे, जिससे अमृतसर जिले के अधिक से अधिक नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने जिले के नौजवानों से अपील की कि इन रोज़गार मेलों का लाभ का लेने के लिए ब्यूरो की वैबसाईट www.pgrkam.com और रजिस्टर करवाने। इसके इलावा उन्होंने बताया कि रोज़गार ब्यूरो की तरफ से स्व रोज़गार के कैंप भी लगाए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY