अमृतसर, 23 जुलाई (पवित्रजोत): जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से की जा रही कोशिशों के बावजूद अमृतसर में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। गुरूवार को भी जिले में 3 दर्जन नये कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना के साथ मौत हो चुकी है।
सिवल सर्जन दफ्तर की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा नगर बटाला रोड, बाबा बकाला, डी ब्लाक रणजीत एवीन्यू, वेरका, जुझार सिंह ऐवीन्यू, गोल्डन एवीन्यू, शिवाला कालोनी, कोट बाबा दीप सिंह, नमक मंडी, प्रीत नगर, वी.पी.ओ बल खुर्द, एकता नगर चमरंग रोड, सिंह नगर बाहरवार गिलवाली गेट, ओ.एस.डी. कनाल कालोनी रेलवे स्टेशन, गुरनाम नगर, अजनाला, रणजीतपुरा छेहर्टा, कोट आत्मा सिंह रामबाग, गाँव फेरूमान, फ्रेंड्स एवीन्यू मजीठा रोड, टंडन नगर, पुलिस कंट्रोल रूम से 1-1 जबकि जंडियाला गुरू से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के संपर्क में आने से राम नगर कालोनी, गुरू गोबिन्द सिंह नगर मजीठा रोड, आईवी अस्पताल नज़दीक डी.आर. इंकलेव, ब्यास अस्पताल, गुरू रामदास नगर, ग्रीन ऐवीन्यू, फ्रेंड्स एवीन्यू मजीठा रोड, टंडन नगर से 1-1 जबकि केंद्रीय जेल से 3 पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही बोपाराए कला के रहने वाले 77 वर्षीय गुरनाम सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई है।
अमृतसर में अब तक कुल 1396 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जा चुके हैं, जिनमें से 1039 लोगों के ठीक होने उपरांत उन को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 292 एक्टिव केस हैं। एक अन्य मौत होने साथ अब अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 65 हो गई है।