चुग के प्रयासों से वल्ला मंडी रेलवे ओवर ब्रिज का पुन निर्माण होगा शुरू

0
97

 

आल फ्रूट एण्ड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने  चुग  समेत रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया

अंदरूनी जुतम पैजार में डूबी कांग्रेस सरकार विकास के कामों को भूली:- चुग
अमृतसर 25 अक्टूबर (राजिंदर धानिक) : सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की आपसी गुट बंदी के कारण पंजाब के विकास प्रोजेक्ट की फाइलें चंडीगढ़ सचिवालय में धूल घुसरित होने के कारण आल फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन (रज़ि) सब्जी मंडी वल्ला के व्यापारियों व किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। आल फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन (रज़ि) सब्जी मंडी वल्ला का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान परमिंदर सिंह छेहरटा, महामंत्री सुरिंदर बिंद्रा (कैटी), संरक्षक कश्मीर सिंह चंदी, उपप्रधान रविंदर सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व अमृतसर के धरतीपुत्र तरुण चुग से नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में मिला। आल फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन (रज़ि) सब्जी मंडी वल्ला ने भाजपा महासचिव तरुण चुग को बताया कि वल्ला  मंडी के रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण गत कई वर्षों से बंद पड़ा है। सब्जी मंडी वल्ला स्थित भारतीय सेना के कैंप में सभी प्रकार के आधुनिक हथियारों का बेस कैंप है। सेना को R.O.B  के निर्माण पर कुछ तकनीकी आपत्तियां थी। पंजाब में कांग्रेस की सरकार अपनी आपसी जूतम पैजार में आकंठ डूबी होने के कारण भारतीय सेना की आपत्तियों का निवारण नहीं कर पाई। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने फौरन आल फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन (रज़ि) सब्जी मंडी वल्ला के प्रतिनिधि मंडल को देश के रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट से मिलवाने व यूनियन व अमृतसर के नागरिकों की समस्या को पहल के आधार पर हल करने का निवेदन किया।

तरुण चुघ ने बताया की गत दिवस रक्षा मंत्रालय की तरफ से सब्जी मंडी वल्ला R.O.B के पुन निर्माण शुरू करने के लिए अधिकृत अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को लिखित N.O.C जारी कर दी गई है।

भाजपा महामंत्री तरुण चुघ ने भारत के रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की अब अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अपनी कुंभकरणी नींद से जाग कर सब्जी मंडी वल्ला के व्यापारियों व किसानों को पेश आ रही मुश्किलों को हल करने के लिए दिन-रात निर्माण कार्य चलाकर समस्याओं से जूझ रहे लोगों को शीघ्र राहत देगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY