24 घंटों में 3 की मौत, 27 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए
अमृतसर, 25 जून (पवित्रजोत): अमृतसर में लोगों की लापरवाही व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते कोरोना पाजीटिव मरीजों का ग्राफ रोजोना बढ़ता चला जा रहा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो गुरू नगरी में आने वाले दिनों में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ने के आसार हो जाएंगे।
वीरवार को सिवल सर्जन कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों में 27 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए तथा 3 मरीज कोरोना के चलते मौत का शिकार हुए हैं। हरिपुरा निवासी 58 वर्षीय शीला, पुलिस लाईन के 88 वर्षीय किशन चंद और एकता नगर चमरंग रोड़ से 34 वर्षीय विक्की की मौत हुई है। इसके इलावा इलाका लारेंस रोड़, गाँव चोगांवा, गाँव रामपुर, सिवल अस्पताल, शरीफपुरा, संत सिंह नगर, रईया, भूषणपुरा, जवाहर नगर, पत्ती भारा वेरका, ई ब्लाक रंजीत एवीन्यू और हरिपुरा से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए। इसके इलावा पुलिस लाईन दबुर्जी व गली दाई वाली कटरा खजाना से पहले ही कोरोना पाजीटिव आए मरीजो के सम्पर्क में आने से 5-5, विजीलैंस अमृतसर से 2 मरीज, थाना ए डवीजन, सरांय संत राम, जामुन वाली रोड़ के मरीजों के सम्पर्क में आने से 1-1 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। गुरू नगरी में रोजाना कोरोना का ग्राफ बढ़ने से मरीजों की संख्या 871 हो गई है जबकि 571 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। उपचार अधीन 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 264 एक्टिव मरीज ईलाज अधीन है।