सेहत विभाग अमृतसर की तरफ से भारत में 100 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार होने पर किया गया समारोह

0
25

अमृतसर 14 अक्तूबर (राजिंदर धानिक): सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह जी के दिशा -निर्देशों अनुसार दफ़्तर सिवल सर्जन अमृतसर के रीजनल वैक्सीन स्टोर में एक समारोह किया गया। इस अवसर पर ज़िला टीकाकरण अफ़सर डा रेनू भाटिया ने कहा कि यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि आज पूरे भारत में 100 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।इस लिए सभी ही सेहत अधिकारी, कर्मचारी, पैरा मैडीकल स्टाफ, आशा वर्कर और समूह सहायक कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।यह सब कुछ इन सभी की दिन रात मेहनत सदका ही पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 2करोड़ डोज और ज़िला अमृतसर में अब तक 16 लाख लोगों को कोविड वैकिसन की डोज लग चुकी हैं,जिसमें 12 लाख लोगों को पहली और 4 लाख लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है।इस के इलावा सेहत विभाग की तरफ से बहुत जल्द 2 सालों से लेकर 18 सालों तक के बच्चों के लिए कोवैकसिन वैकसीनेशन लांच की जा रही है, जिसको ही हाल में ही अपरूवल मिल चुकी है।यहाँ यह भी जैसे योग्य है कि एक साल तक की उम्र वाले बच्चों के लिए सरकार की तरफ से पहले ही निमोकोकल (पीसीवी) वैक्सीन अगस्त महीने में लांच की जा चुकी है, जो कि छोटे बच्चों को नमूनियल बीमारियाँ से बचाव करती है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जिनकी पहली डोज़ को 84 दिन पूरे हो चुके हैं और वह लोग जिन्होंने अभी भी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई वह भी तुरंत किसी भी नज़दीक की सरकारी सेहत संस्था से अपने कोविड टीकाकरण ज़रूर करवाने।इस अवसर पर सहायक सिवल सर्जन डा अमरजीत सिंह ने सभी ही सेहत अधिकारियों पैरा मैडीकल स्टाफ और समूह सहायक कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह पूरे स्टाफ की अथक मेहनत का ही नतीजा है कि हम अब तक करोना महामारी पर लगभग काबू पाने में कामयाब हुए है। इस अवसर पर ज़िला परिवार भलाई अफ़सर डा जसप्रीत शरमें ज़िला सेहत अफ़सर डा भारती धवन, डा नीलम भक्त, डा रशमीं, डा करन मेंहरा, डा मीनाक्षी, डिप्टी . ऐम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह, सुपरडैंट संजीव कुमार, बख्शीस सिंह, गुरशरन सिंह,वरिन्दर सिंह, तृप्ता कुमारी, कवलदीप कौर, सतनाम सिंह, अमनदीप सिंह, नवदीप सिंह, अरुण कुमार और समूह स्टाफ उपस्थित था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY