सोनी की तरफ से अपने जद्दी गाँव को 45 लाख रुपए देने का ऐलान

0
5

गांव की सरकारी डिस्पेंसरी को भी किया अपग्रेड
अमृतसर 15 अक्तूबर (पवित्र जोत) : उप मुख्यमंत्री बनने बाद में पहली बार अपने जद्दी गाँव भीलोवाल पक्का पहुँचे ओम प्रकाश सोनी का गाँव वासियों ने बहुत गरमजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके सोनी ने बाबा नागाजी के दरबार में माथा टेका और गाँव वासियों के साथ बातचीत की। सोनी ने इस मौके अपने संबोधन में अपनी प्राप्ति का सेहरा बाबा नाग़ा की कृपा और गाँव वासियों के प्यार को देते कहा कि आज मैं जो भी कुछ हैं वह आपके आशीर्वाद की वजह से हैं। उन्होंने इस मौके गाँव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल भीलोवाल पक्का को 25 लाख रुपए और गाँव की पंचायत को विकास कामों के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि आपका हर हुक्म मेरे सिर माथे है और आप जो भी हुक्म मुझे करोगे, मैं स्वीकृत करूँगा। उन्होंने गाँव के विकास के लिए किसी भी तरह की कमी न होने का भरोसा दिया।इस मौके रागव सोनी,शाम सोनी,सुखा सरपंच, मुनीश मेहता, नयाब सोनी, कयाण सोनी, सिवल सर्जन अमृतसर चरनजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY