अमृतसर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या हुई 831, 255 एक्टिव मरीज

0
21

मंगलवार को 23 मरीज पाए गए कोरोना पाजीटिव, 1 की मौत

अमृतसर, 23 जून (आकाशमीत): अमृतसर में लगातार पिछले कई दिनों से कोरोना का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है। मंगलवार को भी 23 नये कोरोना पाजीटिव केस पाए गए। इलाका लोहा मण्डी अमृतसर निवासी 67 वर्षीय महिला ऊषा अरोड़ा कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार हुई है। इसके साथ ही अमृतसर में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। अमृतसर में इलाका एकता नगर, गली भाई शालो, गुरनाम नगर, फकीर सिंह कालोनी, आजाद नगर, गली सीता राम, लाहौरी गेट, नमक मंडी, बसंत एवीन्यू, गली नंबर 2 सुल्तानविंड रोड़ से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। गली सुनियारियां व जोड़ा फाटक के पहले से ही पाए गए कोरोना पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने से 4-4 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए। थाना रामबाग से 3, पुलिस कलोनी व पुलिस लाईन से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया। अमृतसर में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 831 तक पहुंच गई है। इनमें से 544 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है, जबकि अमृतसर के विभिन्न अस्पतालों में 255 मरीज उपचाराधीन है। उधर प्राप्त जानकारी के मुताबिक ई.एस.आई. अस्पताल से फार्मासिस्ट महिला व उसका बेटा भी कोरोना पाजीटिव पाया गया है। इस कर्मचारी के सम्पर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को भी 14-14 दिनों के लिए क्वारंटाईन कर दिया गया है। अन्य स्टाफ सदस्यों व अस्पताल में आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे अस्पताल में ऐंटी कोरोना वायरस दवाओं का सप्रे भी करवाया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY