ऐन. पी. ऐस. मुलाज़ीम 5 दिसंबर को मोरिंडा में करेंगे महारैली

0
61

5 साल बीत जाएँ बाद भी कांग्रेस सरकार के वायदे वफ़ा न हुए – जतिन शर्मा

अमृतसर 4 दिसंबर (पवित्र जोत) : पुरानी पैंशन बहाली की माँग को लेकर लगातार संघर्षशील पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष समिति ज़िला अमृतसर के ऐन. पी. ऐस. मुलाज़ीम 5 दिसंबर की मोरिंडा पैनशन अधिकार महारैली के लिए दिन रात एक कर संदेश देने में जुट गए हैं । मुलाज़ीम में रैली सम्बन्धित जोश और उत्साह देख कर इस तरह प्रतीत होता है कि नयी पैनशन विरुद्ध यह रैली ऐतिहासिक होगी। याद रहे पिछली विधान सभा चुनाव दौरान सत्ताधारी राजनैतिक पार्टी के नेताओं की तरफ से पुरानी पैंशन बहाल करने के वायदे किये गए थे।  जब सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर आया है और अलग अलग प्रदर्शनों के द्वारा सरकार को बार बार यह वायदा याद भी कराया गया जिससे पुरानी पैंशन बहाल हो सके परन्तु कांग्रेस सरकार ने किये वायदों से भागती नज़र आ रही है।  लगभग दो लाख मुलाज़ीम आने वाले सालों में इससे प्रभावित होगा। नेता जतीन शर्मा, डाक्टर संत सेवक सिंह सरकारिया, हरविन्दर सिंह सुलतानविंड ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने किसान विरोधी काले कानून वापस लिए हैं पंजाब सरकार को नौकरीपेशा किसान पुत्रों और 17 साल पहले थोपा गया एन पी एस का काला कानून बिना देरी वापिस लेने की पहल करनी चाहिए और नयी पैनशन स्कीम को जाँच पड़तालने के लिए बनी डी पी रैडी समिति अपनी रिपोर्ट जल्दी जनतक करे। नेता नरिन्दर सिंह, प्रेम चंद, संजीव काली ने बताया कि पंजाब भर से एन पी एस मुलाज़ीम 5 दिसम्बर को मोरिंडा पहुँच रहे हैं इस बार की रैली जहाँ चन्नी सरकार को वायदा याद करवाएगी वहाँ मुख्यमंत्री की तरफ से मसले हल करने की पोल भी खुलेगी। इस रैली की ज़बरदस्त तैयारियाँ कर ली गई हैं। हर स्तर पर काम किया जा रहा है हर मुलाज़ीम बेसब्री के साथ 5 दिसम्बर का इंतज़ार कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY