जिला शिक्षा दफ़्तर ( सीनियर सेकेंडरी ) अमृतसर की सरकारी वेबसाइट पिछले कुछ दिनों से बंद

0
23

 

अमृतसर 30 नवंबर (पवित्र जोत) : आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल मेंबर (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य )स :हरिंदर सिंह एवं अमृतसर के नेता विशाल जोशी ने इस प्रेस नोट के माध्यम से पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिला शिक्षा दफ़्तर ( सीनियर सेकेंडरी ) अमृतसर की सरकारी वेबसाइट पिछले कुछ दिनों से बंद है और साइड बंद होने का कारण वेबसाइट का भुगतान ना किया जाना है और जब गूगल पर इस वेबसाइट को सर्च करते हैं तो आगे से मैसेज आता है कि website is closed due to non payment. जिक्रयोग हैं कि जिला अमृतसर में 2000 से ज्यादा सरकारी, ऐडेड,और मान्यताप्राप्त स्कूल हैं और 1000 के लगभग प्राइवेट स्कूल हैं और इन स्कूलों को रोज़ाना सिक्षा विभाग और सरकार की तरफ से जो जरूरी दिशा निर्देश, सर्कुलर, नोटिफिकेशन, मिलते हैं उन्हें प्राप्त करने का जरिया यह वेबसाइट ही हैं और यह वेबसाइट सिर्फ कुछ हज़ार रूपए का भुगतान ना किये जाने के कारण बंद हैं जिससे पंजाब सरकार और पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री स : परगट सिंह के पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे झूठे दावों की पोल साफ खुलती नज़र आती हैं एक तरफ तो पंजाब के शिक्षा मंत्री स : परगट सिंह आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को चैलेंज करते हैं कि पंजाब में आकर सरकार शिक्षा का हाल देखो पर पंजाब के सबसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक ज़िले अमृतसर की सरकारी वेबसाइट कुछ हज़ार रूपये का भुगतान ना होने के कारण बंद होना उनके सभी दावों की पोल खोलता हैं, इससे पता चलता हैं पंजाब सरकार के पास ख़ज़ाने का आभाव हैं और उनका खज़ाना जनता और शिक्षा के लिए खाली हैं, इसलिए हरिन्दर सिंह और विशाल जोशी ने पंजाब के शिक्षा मंत्री स : परगट सिंह को सलाह दी कि वो झूठे दावे करने और डिंगे हाँकने की बजाय अपने विभाग की बिगड़ चुकी कार्यप्रणाली ठीक करें और अच्छा और जनहित कार्य कर रही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की तरह पंजाब के शिक्षा विभाग को भी सही करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY