हल्का पश्चिमी के गांव माहल में बड़ी गिनती में नौजवान आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

0
82

अमृतसर 26 अगस्त ( पवित्र जोत) : आज हल्का पश्चिमी में आम आदमी पार्टी उस समय भारी बल मिला जब सीनियर नेता एडवोकेट प्रदीप तेजी और यूथ नेता अरविंदर सिंह के प्रयासों से हुई मीटिंग में सीनियर नेता रजिंदर पलाहा की अगवाई में बड़ी गिनती में नौजवान और गांव निवासी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इस मौके सीनियर नेता राजेंद्र पलाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों तक हल्का पश्चिमी के हर घर तक पहुंच ना है और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवाना है उन्होंने कहा कि लोगों का आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कामों को देखते हुए पार्टी में शामिल होने को लेकर उत्साह देखने वाला है उन्होंने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बनता मान सम्मान दिया जाएगा इस मौके पर मुख्य विंदर सिंह विरदी रविंद्र कुमार अरविंदर सिंह सहित बड़ी गिनती में इलाका निवासी उपस्थित थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY