अमृतसर 25 अगस्त (पवित्र): ” पेट के कीड़ों से मुक्ति -स्वस्थ भविष्य हमारा इस विषय के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से चलाए गए डी.वार्मिंग प्रोग्राम सरकारी सीनियर सकैडरी स्कूल कर्मपुरा में मनाया गया जिसमें सिवल सर्जन, अमृतसर डा. चरनजीत सिंह की तरफ से एक छोटी बच्ची को ऐलबैडाजोल की गोली खिलाकर इस विशेष प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संबोधन करते सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह ने बताया कि बच्चे के पेट में कीड़े आम रोग है, परन्तु यदि इस का समय सिर इलाज न किया जाये तो यह रोग ओर कई बीमारियों का रूप ले सकता है। नेशनल डी वॉर्मिंग दिवस पर जानकारी देते कहा कि जो बच्चे आज रह जाएंगे उनको मोप अप दिवस 1सितम्बर 2021 को गोलियाँ खिलाई जाएंगी। इस दिवस पर 1साल से 19 साल तक के सभी बच्चे को अलबैडाझोल की गोली खिलायी जायेगी।
ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा रेनूं भाटिया ने इस सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि ज़िला अमृतसर के 1313 सरकारी और सरकारी सहिता प्राप्त शो में लगभग 2,10,000 बचे 830 प्राईवेट सकूल में लगभग 3,00000 बच्चे और आंगनवाड़ी सैटरों में लगभग 1,70,000 बच्चों को कवर किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल हैल्थ अफ़सर डा सुनीत गुरम गुप्ता, ज़िला बी.सी.जी.अफसर डा विनोद कुंडल, डा अरशदीप, डा अंजू, डा प्रवीण, मास मीडिया अफसर राज कौर, डिप्टी . ऐम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह, डिप्टी . ऐम.ई.आई.ओ. बलजिन्दर कौर, स्कूल की प्रिंसिपल हरप्रीत कोर, लवप्रीत सिंह, केवल सिंह और स्कूल हैल्थ की पूरी टीम शामिल हुई।