पंजाब जनसंवाद वर्चुअल रैली से जुड़े 25 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता व आम लोग: सुशील देवगन

0
37
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला देहाती प्रभारी रीना जेटली साथ हैं विजय शर्मा, तजिंदर सिंह चंदी व अन्य।

अमृतसर, 1 जुलाई (आकाशमीत): केंद्रीय कृषि मंत्री नरिंदर सिंह तोमर ने शनिवार को पंजाब भर में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता को “पंजाब जनसंवाद वर्चुअल रैली” के माध्यम से संबोधित किया। इसके तहत अमृतसर देहाती जिला महामंत्री सुशील देवगन की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता को मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों के बारे में जागरूक करवाने तथा अपने चहेते नेताओं के विचारों से रु-ब-रु करवाने के चलते कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अमृतसर जिला देहाती प्रभारी रीना जेटली विशेष रूप से उपस्थित हुईं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा की तरफ से आयोजित “पंजाब जनसंवाद वर्चुअल रैली” में नरेंदर सिंह तोमर तथा अन्य नेताओं को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
सुशील देवगन ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि भाजपा की इस ऐतिहासिक वर्चुअल रैली से पंजाब भर से 25 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता व आम लोग जुड़े हैं, जिन्होंने अपने चहेते नेताओं के विचार सुने हैं और उन्हें भाजपा की स्पष्ट नीति व सोच के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है। देवगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एक ही नारा है “सबका साथ-सबका विकास” और इसी के तहत 2022 में पंजाब में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय वर्मा, तजिंदर सिंह चंदी, गुरविंदर सिंह रामपुरा, संजीव कुमार ख़ासा, धर्मपाल माहल, कंवलजीत सिंह, बलजीत सिंह चकमुकंद, सुदेश कुमार, रीतू बाला, नीलम शर्मा, गुरप्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY