गुरू नगरी की ख़ूबसूरती के लिए सड़को पर उतरे नगर निगम कमिशनर

0
57

दर्जनों इलाकों में सैंकड़े कर्मचारियों ने लगाया झाड़ू,उठाई गन्दगी
अमृतसर,16 जुलाई (पवित्र जोत)- गुरू नगरी को ख़ूबसूरत बनाने के उद्देश के साथ कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी की तरफ से छेड़ी मुहिम के अंतर्गत सैंकड़ों कर्मचारियों ने झाड़ू लगा कर गन्दगी को निगम वाहनों में डाला। सफ़ाई कामों का जायज़ा लेने के लिए कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी सेहत विभाग के आधिकारियों के साथ ख़ुद सड़क पर उतरे। उनके साथ सेहत अधिकारी डाक्टर सौरव चावला,डा.योगेश अरोड़ा,चीफ़ सैनेटरी इंस्पेक्टर मलकियत सिंह समेत विभाग के कई ओर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी ने कहा कि शहर को साफ़ सुथरा रखना जहाँ निगम कर्मचारियों की ड्यूटी है। वहां शहर निवासियों का भी फ़र्ज़ बनता है कि गुरू नगरी को साफ़ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें, गन्दगी को कूड़ेदानों में ही रखा जाये। उन्होंने कहा कि सेहत अधिकारी और चीफ़ सैक्ट्री इंस्पेक्टरों की देख -रेख में 31 जुलाई तक ड्यूटी वाले दिनों में रोज़मर्रा की शहर की अलग अलग सड़को और इलाकों में से कूड़े को हटाने के लिए लिस्ट तैयार कर दी गई है। सफ़ाई की सही व्यवस्था के लिए विशेष तौर पर अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। कमिशनर ने कहा कि किसी की तरफ से भी ड्यूटी पर की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY