फेडरेशन की तरफ से मैडीकल सुपरडैंट डा. रजिन्दर अरोड़ा को दिया गया माँग पत्र

0
88

अमृतसर 16 जुलाई (राजिंदर धानिक):  छठे वेतन कमिशन की सिफारिशों के विरोध में ई.ऐस.आई. अस्पताल अमृतसर के समूह डाक्टरों और मुलाजिमों की हड़ताल आज नौवें दिन में दाखिल हो गई और संस्था का काम आज भी ठप्प रहा। अस्पताल के गेट पर समूह मुलाजिमों की तरफ से रोष धरना देने उपरांत ई.ऐस.आई. एंपलाईज़ फैडरेशन पंजाब की तरफ से सेहत मंत्री पंजाब के नाम पर एक माँग पत्र मैडीकल सुपरडैंट डा. रजिन्दर अरोड़ा को दिया गया जिसमें छठे वेतन कमिशन की तरफ से मुलाज़ीम विरोधी सिफारिशों में संशोधन करने, तनख़्वाह बढ़ाने वाले फार्मूले को सुधारना, 2011 की कैबिनेट सब -समिति की सिफारिशें को मानना, डाक्टरों के ऐन.पी.ए में हुई कटौती को दूर करना, कई छीने हुए,घटाऐ हुए भत्ते बहाल करना, ई.ऐस.आई. अलाऊंस में विस्तार करना, कच्चे मुलाजिमों को पकके करना शामिल है। ई.ऐस.आई. एंपलाईज़ फैडरेशन के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि मैडीकल सुपरडैंट ने माँग पत्र को सरकार तक पहुँचाने का भरोसा दिया है। जिससे अस्पताल का काम ठीक तरह चल सके और आने वाले मरीज़ों को परेशानी न हो सके। इस समय अन्य के इलावा चेयरमैन डा. कशमीर सिंह, जनरल सचिव बलदेव सिंह झंडेर, अनीता शर्मा, डा. राजेश भक्त, डा. दिलबाग सिंह, डा. गुरशरन सिंह, डा, अलोक नारायण, डा, जसविन्दर कौर, डा. वन्दना चितकारा, डा. ललित , डा. गुरिन्दर कौर, डा. किरनजीत कौर, रविन्दर शर्मा, दिलप्रीत सिंह रंधावा, शुभनेश राणा, राकेश कुमार, हरिन्दर सिंह, सुखविन्दर कौर सोही, राजीव शरमा, संजीव कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार आदि शामिल हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY