पंजाब के मेडिकल कॉलेजों ने अब तक आठ लाख के करीब करोना टेस्ट किए – सोनी

0
25

रोजाना टेस्ट करने की समर्थक 20000 हुई
अमृतसर 23 अगस्त ( पवित्र जोत) – डॉक्टर शिक्षा और खोज मंत्री ओपी सोनी ने कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करते जंग में कूदे विभाग के डॉक्टरों और अन्य सहायक अमले को शाबाशी देते हुए बताया कि अब तक यह मेडिकल कॉलेज आठ लाख के करीब व्यक्तियों के करोना टेस्ट कर चुके हैं इसके अलावा तीनों मेडिकल कॉलेज में मरीजों का इलाज निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब में रोजाना 20000 टेस्ट हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक पटियाला के मेडिकल कॉलेज में 292186, अमृतसर की मेडिकल कॉलेज में 278064 और फरीदकोट में 214282 लोगों की covid-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं। सोनी ने बताया कि इसके अलावा विभाग द्वारा जालंधर लुधियाना और मोहाली में चार लेबोरेटरी गत दिवस शुरू की जा चुकी हैं उन्होंने लोगों को अपील की है कि पंजाब में करो ना को खत्म करने के लिए थोड़ा सा भी शक पड़ने पर अपना करोना टेस्ट जरूर करवाएं ताकि करोना को आगे फैलने का मौका ना मिले।
सोनी ने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेजों में हुए टेस्ट में 29976 व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित मिले हैं जिनमें ज्यादातर ठीक हो चुके हैं और अपने घर और अस्पतालों में इलाज अधीन है उन्होंने बताया कि मेडिकल में अब तक बदकिस्मती से 431 लोगों की जान भी गई है सोनी ने पंजा वासियों को पुरजोर अपील करते कहा कि करोना पर जीत हासिल करने के लिए खुद को सेहत विभाग द्वारा दी जाने वाली सावधानियां अपनाकर सुरक्षित रखें और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करोना टेस्ट समय पर करवाने की जरूरत है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY