भाजपा ने अपने संगठनात्मक रचना में किया विस्तार, 33 जिलों को बढ़ा कर किया 36: जीवन गुप्ता

0
74

 

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 17 जुलाई ( राजिंदर धानिक ):  भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी संगठनात्मक रचना में परिवर्तन करते हुए इसका विस्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने बताया कि इस बार पंजाब में भाजपा 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है, ज्सिके चलते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा संगठनात्मक रचना में कुछ परिवर्तन करते हुए इसमें बदलाव कर इसका विस्तार किया गया है।

                जीवन गुप्ता ने बताया कि पहले मलेरकोटला संगरूर जिले में पड़ता था, लेकिन अब इसे नया जिला बनाए जाने के बाद भाजपा ने अब इनमें पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्रों को अलग-अलग बांटते हुए संगरूर तथा धुरी विधानसभा को संगरूर-1 में रखा है और नए बने जिले मलेरकोटला में विधानसभा मलेरकोटला तथा अमरगढ़ विधानसभा को रखा है। इसी तरह जिला अमृतसर देहाती को दो जिलों में बाँट कर जिला अमृतसर देहाती तथा मजीठा जिला कर दिया गया है। अमृतसर देहाती जिला में अजनाला, अट्टारी, राजासांसी विधानसभा पड़ेंगी तथा जिला मजीठा में मजीठा, बाबा बकाला, जडियाला विधानसभा पड़ेगी। इसी तरह जिला खन्ना को भी दो जिलों में बांटा गया है, जिसमें एक जिला खन्ना तथा दूसरा जिला लुधियाना देहाती बनाया गया है। जिला खन्ना में खन्ना, पायल व समराला विधानसभा को शामिल किया गया है, जबकि जिला लुधियाना देहाती में साहनेवाल व गिल विधानसभा को शामिल किया गया है।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का जनाधार बहुत मज़बूत है जिसे देख कर सारा विपक्ष बौखलाया हुआ है और अब भाजपा के नए जिले बनने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY