ई.ऐस.आई एंपलाईज़ फैडरेशन ने सरकार ख़िलाफ़ दिया रोष धरना

0
65

अमृतसर, 8 जुलाई (राजिंदर धानिक)- पे कमिशन की रिपोर्ट सहित अन्य माँगों को लेकर ई.ऐस.आई एंपलाईज़ फैडरेशन मजीठा रोड के कर्मचारियों ने काम काज ठप करते सरकार के ख़िलाफ़ रोश धरना देकर जमकर नारेबाज़ी की।
फैडरेशन नेता अशोक शर्मा,डाक्टर कशमीर सिंह,डाक्टर दिलबाग सिंह,बलदेव सिंह झंडेर ने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी नौकरियाँ करते आधिकारियों और कर्मचारियों के हकों पर डाका मार रही है। मुलाजिमों को बनते हक नहीं दिए जा रहे। कर्मचारियों की अनेकों माँगों को पूरा करने की जगह टाल -मटोल की नीति अपना कर कई सालों से लटकाया जा रहा है। मुलाज़ीम वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है जिसको लेकर कर्मचारी सड़कों पर धरने देने को मजबूर हो गए हैं। रोष धरने के दौरान मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सरकार की नीतियाँ को कोसते हुए नारेबाज़ी की गई। इस मौके पर हरविन्दर शर्मा,राजीव कुमार, कुलवंत सिंह,सुखविन्दर कौर सोही, मीनू बाला,तलविन्दर कौर,अनीता शरमा,सुबनेश कुमार हरजिन्दर सिंह,अजय कुमार सहित कर्मचारी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY