हाऊस की 12 बैठकों के मुकाबले समिति की हुई 25 बैठकां
आज की हाऊस की बैठक में 68 मतों पर लगेगी मोहर
अमृतसर, 8जुलाई (पवित्र जोत)- नगर निगम अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अगुवाई में चल रहे चौथे साल में हाऊस की हुई मीटिंग आज 9 जुलाई 2021 को शाम 3 बजे रखी गई है। मीटिंग के अजंडे में करोड़ों की लागत में होने वाले 68 मतों पर मोहर लगाई जायेगी। कांग्रेसी हाऊस के करीब साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद हाऊस की बैठकों के की अपेक्षा ठेका और समिति की बैठकों का बोलबाला ज़्यादा रहा है। साल 2018 में 5, साल 2019 में 2, साल 2020 में 3 की हाउस की बैठकों करवाई गई। साल 2021 में दूसरी बैठक होने जा रही है। जबकि पिछले करीब साढ़े तीन सालों में 500 करोड़ के कामों की फाईनांस एंड कंट्रैक्ट समिति की 25 बैठक हो चुकी हैं। जबकि पिछले गठबंधन सरकार के दौरान ठेका और समिति की 111 करोड़ के काम पास किये गए थे। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की फाईनांस एंड कंट्रैक्ट समिति ने अब तक गठबंधन सरकार के कुल कार्यकाल समय के मुकाबले करीब 389 करोड़ के अधिक काम के पास किये हैं। कांग्रेसी शुरूआती बैठक के दौरान हाऊस के संकल्प में बेशक फाईनांस कंट्रैक्ट समिति की पावरों को बढ़ा दिया गया था परन्तु हाऊस के 85 कौंसलरों की जगह फाईनांस एंड कंट्रैक्ट समिति के समिति में शामिल मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के इलावा दो ओर कौंसलरों की हाज़री में ही ज़्यादा बैठकों के दौरान ज़्यादा पैसों के ज़्यादा काम के पास करने का सिलसला देखने को मिला। निगम हाऊस की बैठकों की बात करें तो 3फरवरी 2020 को हाउस की सबसे छोटी बैठक होने का रिकार्ड बना। मेयर करमजीत सिंह रिंटू और डिप्टी मेयर युनिस कुमार की तलखीबाज़ी के बाद चंद मिनटों में ही मीटिंग बरख़ास्त कर दी गई। जिस दौरान बिना कुछ बोले और हाथों में पकड़ी फाइलें खोले बगैर ही कौंसलरो को अपने घरों की तरफ कूच करना पड़ा। कुर्सी संभालते समय मेयर की बात करें तो आए महीने हाऊस की बैठकों को कराने और शहर का विकास करने के दावे किये गए थे। महिला काऊंसलर के पति पुत्र ओर रिशतेदारो को भी हाउस की बैठक में न बैठने के बड़े -बड़े आदेश जारी किये गए। वह आदेश भी हवा हवाई होते ही नज़र आए।
9 जुलाई 2021 को आज होने वाली बैठक में ज़्यादातर संकल्प विकास के कामों के डाले गए हैं। मत्ता नंबर 67 में नगर निगम के अधीन आतीं ज़मीन को बेचने सम्बन्धित दूसरे कुछ मतों को लेकर विरोधी काऊंसलर अपनी आवाज़ बुलंद कर सकते हैं।