श्री लाला लाजपत राय जी को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी

0
45

अमृतसर, 17 नवंबर  (  पवित्र जोत   ): आज अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने श्री लाला लाजपत राय जी के बलिदान दिवस पर लाला लाजपत राय जी को श्रधांजलि दी ।इस मौके पर राज कुमार शर्मा ने लाला लाजपत राय जी के जीवन के बारे मे बताते हुवे कहा कि लाला लाजपत राय भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने वाले मुख्य क्रांतिकारियों में से एक थे। वह पंजाब केसरी (पंजाब का शेर) के नाम से विख्यात थे और कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल (लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चन्द्र पाल) में से एक थे। उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना भी की। लाला लाजपत राय ने बहुत से क्रांतिकारियों को प्रभावित किया और उनमे एक थे शहीद भगत सिंह। सन् 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गये और 17 नवम्बर सन् 1928 को शहीद हो गये ।राज कुमार शर्मा व सब कार्यकर्ताओं ने लाला जी को श्रध्दा सुमन भेंट किए ।इस मौके पर राज कुमार शर्मा के इलावा गुलशन राय, अरुण महाजन, अनिल कपूर बोबी, अनुराग ,चरणजीत सिहं ,राम सिह ,नवल किशोर ,अशोक, राहुल एवं कृष्ण कन्हैया सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY