सिख कौम हमेशा ही गुरू साहिब के दिखाऐ मार्ग पर चलने के लिए वचनबद्ध – ढोट
अमृतसर 11 जून (पवित्र जोत) : सिख स्टूडैंट फेडरेशन मेहता के कौमी प्रधान अमरबीर सिंह ढोट ने पूरे देश में फैली कोरोना महामारी दौरान सेवा करने वाले शहीद भगत सिंह सेवा दल के प्रमुख जतिन्दर सिंह शंटी और उनके बेटे जयंतजोत सिंह का गुरू नगरी अमृतसर आने पर गुनगुना स्वागत किया गया । प्रधान अमरबीर सिंह ढोट ने बताया कि दिल्ली में करोना महामारी में लोगों की सेवा और करोना में मरे लोगों के संस्कार करने की सेवा निभाई है वह प्रशंसनीय है। कोरोना महामारी दौरान जहाँ देश की सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए थे वहीं अलग अलग स्थानों पर सिखों की तरफ से सेवा करना गुरू की बख़शीश ही हो सकती है प्रधान अमरबीर सिंह ढोट ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी दौरान जहाँ अपने ख़ून के रिश्ते ही अपनों से मुँह फिर गए थे। उस भयानक समय दौरान शहीद भगत सिंह सेवा दल की तरफ से अपने हाथों वालंटीयर ने हज़ारों मृतकों का संस्कार करके इंसानियत को ज़िंदा रखा है। फेडरेशन मेहता जतिन्दर सिंह शंटी और उनकी सभी सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद करती है और फैड्डरेशन मेहता हमेशा ऐसी संस्थायों के साथ कंधो के साथ कंधा जोड़कर
खड़ी है। प्रधान अमरबीर सिंह ढोट ने इस मौके लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है लोगों को अभी भी सेहत विभाग की तरफ से दीं गई हिदायतें की पालन करते हुए मास्क, सैनीटाईज़र और सोशल डिस्टेंस का इस्तेमाल करना चाहिए । इस मौके शहीद भगत सिंह सेवा दल के प्रमुख जतिन्दर सिंह शंटी और उनके बेटे जयंत जोत सिंह फैड्डरेशन मेहता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो मान सम्मान उनको फेडरेशन की तरफ से दिया गया है उसे सारी ज़िंदगी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके जगजीत सिंह खालसा, मनजीत सिंह जोडा फाटक, सतिन्दरपाल सिंह, जगप्रीत सिंह मानी, बलविन्दर सिंह राजोके, कुलविन्दर सिंह ढोट, युवराज सिंह चौहान, हरप्रीत सिंह लाली आदि फैडरेशन नेता उपस्थित थे। ।