उपभोगताओं को लगेगा भारी झटका, बिजली दरों में बढ़ोतरी

0
45

चंडीगढ़ : पंजाब में बिजली खपतकारों को एक बार फिर से बड़ा झटका देते घरेलू, ग़ैर -रिहायशी और औद्योगिक उपभोगताओं के लिए बिजली दरों में विस्तार कर दिया गया है। पंजाब राज बिजली रेगुलेटरी कमीशन (पी. ऐस्स. ई. आर. सी.) के चेयरपर्सन कुसुमजीत सिद्धू और मैंबर ऐस्स. ऐस्स. सरना और अंजुलि की तरफ से पंजाब राज बिजली निगम लिमटिड (पावरकाम) की तरफ से साल 2020 -21 के लिए बिजली खपतकारों के लिए दरों तय करने के लिए दायर पटीशन का निपटारा करते 1 जून को सुनाए गए फ़ैसले की जानकारी जनतक की गई।  यह दरे 1 जून, 2020 से 31 मार्च 2021 तक लागू रहेंगी। जारी निर्देशों के मुताबिक घरेलू खपतकारों के लिए 2 किलोवाट भार तक पहली 100 ईकाई के लिए दर में कोई तबदीली नहीं की गई, जबकि 101 से 300 तक ईकाई के लिए दरों में कुछ कटौती की गई है। यह दर अब 6.59 रुपए की जगह 6.34 रुपए प्रति यूनिट होगी। 300 से अधिक यूनिट बिजली के लिए दर 7.20 रुपए से बढ़ा कर 7.30 रुपए कर दी गई है। इसी तरह 2 से 7 किलोवाट तक 101 से 500 या इस से अधिक यूनिट बिजली उपभोग के लिए फिक्स चारजिज़ 45 रुपए प्रति किलोवाट प्रति महीना से बडा कर 60 रुपए प्रति किलोवाट प्रति महीना कर दिए गए हैं। 301 से 500 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों के लिए अब दर 7.20 रुपए की जगह 7.30 रुपए प्रति यूनिट होगी। 500 से अधिक यूनिट उपभोग वालों के लिए दर 7.40 से घटा कर 7.30 रुपए कर दी गई है। 7 किलोवाट से 50 किलोवाट तक के बिजली भार वाले घरेलू खपतकारों के लिए 01 से 500 यूनिट या अधिक बिजली उपभोग वाले खपतकारों के लिए महीनावार फिक्स चारजिज़ 50 से बढ़ा कर 75 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। इसके अलावा 0 से 100 यूनिट उपभोग वालों के लिए दर 4.99 रुपए से घटा कर 4.49 रुपए कर दिए गए हैं। 300 यूनिट के लिए दर 6.59 से घटा कर 6.34 रुपए कर दी गई है, जबकि 301 से 500 तक के लिए दर 7.20 रुपए से बढ़ा कर 7.30 रुपए कर दी गई है, जबकि 500 से अधिक के लिए दर 7.41 से से घटा कर 7.30 रुपए कर दी गई है। 50 से 100 के. वी. ए. भार वाले खपतकारों के लिए फिक्स चारजिज़ 80 से बडा कर 100 रुपए प्रति के. वी. ए. प्रति महीना कर दी गई है। 100 के. वी. ए. से अधिक के लिए फिक्स चारजिज़ 80 से बढ़ा कर 110 रुपए प्रति के. वी. ए. प्रति महीना कर दी गई है।

यहां हैरान करने वाली बात यह है कि श्री दरबार साहब के लिए 2000 किलोवाट से अधिक भार के लिए दर 6.06 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ा कर 6.11 रुपए प्रति किलोवाट कर दी गई है। इसी तरीके ग़ैर -रिहायशी स्पलाई के लिए 7 किलोवाट तक वाले खपतकारों के लिए दरों में कोई तबदीली नहीं की गई। 7 से 20 किलोवाट तक के लिए बिजली दरों में कोई तबदीली नहीं की गई परन्तु 20 किलोवाट से 100 के. वी. ए. तक दर 6.32 रुपए से बढ़ा कर 6.35 रुपए प्रति के. वी. ए. कर दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY