लाखों ढूंढ रहे हैं सरकारी नौकरियां, कई मार रहे हैं धक्के
कमिश्नर ने सहायक कमिश्नर को कार्रवाई के लिए सौंपा केस
अमृतसर 6 अप्रैल (पवित्र जोत ) : सरकारी नौकरी पाने के लिए जहां लाखों नौजवान धक्के खा रहे हैं वहीं नगर निगम सफाई कर्मचारी उच्च अधिकारियों को बिना बताए लंबे समय से गैरहाजिर हैं । जिनकी यह लापरवाही के चलते कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है नगर निगम के सेहत अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट को मुख्य रखते कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा सभी केस सहायक कमिश्नर संदीप ऋषि के हवाले कर दिए हैं संदीप ऋषि द्वारा जांच और जवाबदेही के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बिना बताए गैरहाजिर रहने वालों के नाम इस प्रकार हैं 21 फरवरी 2020 से गैरहाजिर अमित , 1 जनवरी 2021 से बलदेव राज, 8 अक्टूबर 2020 से अमित, 30 अक्टूबर 2018 से अविनाश, 22 जनवरी 2021 से विजय, 21 मार्च 2020 से अनर्गा, 31 जुलाई 2018 से विशाल, 6 अप्रैल 2018 से जज सिंह, 1 जून 2019 से साहिल, 10 जुलाई 2019 से विनय , 20 सितंबर 2019 से ठाकुर, 20 सितंबर 2019 से सियाराम, 21 जनवरी 2021 से ममता, 21 फरवरी 2019 से संदीप, 20 सितंबर 2019 से राजा गैरहाजिर चल रहे हैं। यह सफाई कर्मचारी शहर की अलग-अलग वार्डो में तैनात थे।
सहायक कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे करीब 16 सफाई सेवकों को पहले तो कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं लेकिन कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुए। कार्यवाही की प्रक्रिया को पूरा करते संबंधित विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। कोई पक्का जवाब ना देने की सूरत में गैरहाजिर चले आ रहे सेवकों को ड्यूटी से मुएटल किया जाएगा