कैबिनेट मंत्री सोनी ने वार्ड नं: 57 में 12 लाख रुपए की लागत के साथ बने नये ट्यूबवैल का किया उदघाटन

0
25

कोविड -19 की हिदायतें की पालना को बनाओ यकीनी
अमृतसर 22 मार्च (पवित्र जोत) : : सेहत विभाग की तरफ से जारी की गई कोविड -19 की हिदायतों  की पालना करके ही हम सभी इस महामारी से बच सकते हैं ,इस लिए ज़रूरी है कि घर से बाहर निकलने समय मास्क की इस्तेमाल करो,समय समय पर हाथ धोना,भीड़ भड़के वाले स्थानों पर जाने से गुरेज़ करना और सामाजिक नियमों की दूरी की पालना करना है।
इन शब्दों का प्रगटावा ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा से खोज मंत्री पंजाब की तरफ से वार्ड नं: 57 के अधीन पड़ते इलाके गुरबख़स नगर में 12 लाख रुपए की लागत के साथ तैयार हुए ट्यूबवैल का उद्घाटन करने समय किया। इस मौके  सोनी की तरफ से गुरबख़स नगर में स्थित चर्च वाली गली में नये डाले जाने वाले सिवरेज, सी सी फलोरिंग के साथ बनने वाली गलियों के काम का उद्घाटन भी किया।  सोनी ने सम्बन्धित ठेकेदार को हिदायत की कि काम  पूरे समय के अंदर पूरा होना चाहिए और काम की गुुणवता में किसी तरह  की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के आधिकारियों को हिदायत भी की कि वह अपनी निगरानी में यह सारा काम करवाए।
इस मौके सोनी ने बताया कि केंद्रीय विधान सभा हलके में पड़ती सभी वार्डों में 85 प्रतिशत से ज़्यादा विकास के कार्य मुकम्मल हो चुके हैं और बाकी रहते विकास के कार्य भी जल्दी मुकम्मल कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दौरान जो वायदे किये गए थे वह सभी पूरे किये जाएंगे और कोई भी इलाका विकास के पक्ष से खाली नहीं रहने दिया जायेगा। सोनी ने लोगों से अपील करते कहा कि हमारा सब का फ़र्ज़ बनता है कि सेहत विभाग द्वारा जारी हिदायतों की इन्न बिन्न पालना करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके।
इस मौके मार्केट समिति के चेयरमैन अरुण कुमार पप्पल, काऊंसलर विकास सोनी, सरबजीत सिंह लाटी,  गुरनाम सिंह, राकेश सहदेव, चेतन सहदेव, कपिल विर्दी,  कशिस शर्मा,  जोबन गिल समेत इलाका निवाशी भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY