कोविड-19 दौरान तंबाकू का सेवन और भी खतरनाक

0
41

अमृतसर 9 फरवरी (पवित्र जोत) : सिविल अस्पताल अमृतसर में सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम तहत 1 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया । इस मौके संबोधित करते जिला नोडल अधिकारी डॉ शरणजीत कौर सिद्धू ने कहा कि तंबाकू जानलेवा है और कोविड-19 दौरान तंबाकू का सेवन और भी खतरनाक हो सकता है । विश्व सेहत संगठन के अनुसार संसार में 12% मृत्यु जो कि दिल की बीमारियों से होती है उसका कारण एक्टिव/ पैसिव स्मोकिंग है। एक्टिव स्मोकिंग जैसे कि जो लोग खुद सिगरेट पीते हैं उन पर तो तंबाकू का बुरा प्रभाव होता है पर पैसिव स्मोकिंग वह है जिसमें लोग खुद तो सिगरेट नहीं पीते पर सिगरेट पीने वालों के संपर्क में रहते हैं वह अनजाने में ही बीमारियों का शिकार हो जाते हैं क्योंकि तंबाकू के धुएं में लगभग 40000 तरह के केमिकल पाए जाते हैं जिनके साथ अलग अलग तरह का कैंसर होता है । डॉक्टर मदन मोहन ने बताया कि खाने वाले तंबाकू के सेवन के साथ मुंह का कैंसर गले का कैंसर और फेफड़े का कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है इसलिए हमें इनसे बचना बहुत जरूरी है इस मौके पर डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह मैडम सुमन समूह डेंटल डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY