पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु बेटी जपप्रीत के जन्मदिन पर लगाए पेड़-पौधे

0
530
पर्यावरण की स्वच्छता हेतु पेड़-पौधे लगाए जाने का दृश्य।

अमृतसर, 1 जून (पवित्रजोत) पर्यावरण को साफ-स्वच्छ रखने हेतु बेटी जपप्रीत कौर के जन्मदिन पर जी.टी. रोड मानावाला बाईपास, बठिंडा फिरोजपुर में पेड़-पौधे लगाए गए। इन लगाए गए पेड़-पौधों में एक बोहड़ का वृक्ष, तीन पीपल के वृक्ष और 5 जामुन के पौधे शामिल है। इस अवसर पर इकबाल सिंह तुंग, जपप्रीत कौर तुंग और कर्मजीत सिंह लक्की द्ववारा वहां नाके पर उपस्थित पुलिस कर्मचारी कृष्ण कुमार, निहंग सिंह फौजों और स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया। इस दौरान इकबाल तुंग ने कहा कि भविष्य में भी पेड़-पौधे लगाने की सेवा निरंतर जारी रहेगी ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY