पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरे अमृतसर के पत्रकार

0
27

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर पत्रकारों ने किया धरना प्रदर्शन

अमृतसर, 15 जून (पवित्रजोत): पिछले दिन फेसबुक पर लाइव होकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने पत्रकारों को भद्दी शब्दावली बोली थी जिसके बाद में समूह पत्रकार भाईचारे में रोष की लहर शुरू हो गई। जिसके बाद अमृतसर में शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन की ओर से आज अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई वही 3 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में पुलिस ने पत्रकारों को खदेड़ने की भी कोशिश की। वहीं 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पत्रकारों को आश्वासन दिलाया है कि कल सुबह 11:00 बजे तक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पर्चा रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा।
वही पत्रकारों से बात करते हुए शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के पंजाब चेयरमैन अमरिंदर सिंह और रणजीत सिंह मसौण ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की ओर से जो पत्रकारों को लेकर शब्दावली बोली गई है वह कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिसके खिलाफ आज पूरा पत्रकार भाईचारा सड़कों पर है और अगर अभी भी इस पर मामला दर्ज ना हुआ तो पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY