सरबत दा भला ट्रस्ट कलानौर में बनवाएगा बाबा बंदा सिंह बहादुर को समर्पित 52 फीट ऊंचा समारक

0
101

 

 

मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रखा नींवपत्थर

पंजाब सरकार ने डा.एसपी सिंह ओबराय को किया सम्मानित

अमृतसर 1दिसंबर ( राजिंदर धानिक   )- जगतगुरु श्री गुरू नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व मौके पंजाब सरकार की तरफ से डेरा बाबा नानक में करवाए गए विशेष समागम दौरान मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्रसिद्ध समाज सेवक और लोगों के प्रति सहानुभूति रखने वाले डा.एसपी सिंह ओबराय की योग्य सरपरस्ती में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से जिला गुरदासपुर के ऐतिहासिक कस्बा कलानौर में बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की याद में बनाए जाने वाले 52 फीट ऊंचे म्यूजियम व घंटा घर का नींव पत्थर रखा गया।
इस संबंधी यहां जानकारी सांझी करते हुए ट्रस्ट के वक्ताओं ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के सहयोग सदका ट्रस्ट की तरफ से बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद को समर्पित बनाए जाने वाले अजायबघर पर खंडों के रूप में एक विशाल घंटा घर भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घंटा घर की ऊंचाई 37.5 फुट होगी, जबकि म्यूज‌ियम समेत पूरी इमारत की ऊंचाई 52 फुट होगी। उन्होंने बताया कि घंटा घर के चारों तरफ़ बड़ी घड़ियां लगाईं जाएंगी और इस समूचे स्मारक पर सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट का 80 लाख से ज्यादा खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से कलानौर में स्मारक बनाने वाली जगह का चुनाव कर लिया गया है और बहुत ही जल्द इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। यहां यह भी बताने योग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से बीते दिन डेरा बाबा नानक में करवाए गए विशेष समागम दौरान मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डा.एसपी सिंह ओबराय को उनकी तरफ से हर क्षेत्र में किए जा रहे मिसाली सेवा कामों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए उनकी सेवा भावना की प्रशंसा भी की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, परनीत कौर समेत पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायक भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY