फ़ौज में भर्ती के लिए प्री रिकरूटमैंट कोर्स शुरू

0
37

 अमृतसर 1दिसंबर (पवित्र जोत)—-कर्नल सतबीर सिंह वड़ैच (रीटा), ज़िला रखने से सेवा भलाई अफ़सर, अमृतसर ने जानकारी देते बताया कि इस सैंटर में फ़ौज में भर्ती होने के लिए शारीरिक और लिखित टैस्ट की तैयारी करवाई जाती है फ़ौज में भरती होने सम्बन्धित प्री रिकरूटमैट पाठ्यक्रम सभी वर्ग के बच्चों के लिए लागू है। यह पाठ्यक्रम में 04 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक (EPE) इलैक्ट्रॉनिकस मकैनिकल इंजिनरिंग सैंटर, सिकन्दराबाद, तेलंगाना में रिलेशनशिप और सपोरटसमैन में होने वाली भर्ती के लिए शारीरक और लिखित टैस्ट की पूरी तैयार करवाई जायेगी।कर्नल ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के लिए प्राथमिक जांच पड़ताल शुरू है। इस पाठ्यक्रम का बैंच 01 दिसंबर 2020 से शुरू कर दिया जायेगा। प्रिय रिकरूटमैंट प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला सुरक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, अमृतसर में रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए सोमवार से शुक्रवार दफ़्तरी समय में आ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो या दफ़्तर के साथ फ़ोन नंबर 0183 -2212103, 9888684259 पर संपर्क किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY