मुख्यमंत्री ने अपना वायदा पूरा करते पापड़ बेचने वाले लड़के को भेजी 5 लाख रुपए की ऐफ.डी. -डिप्टी कमिशनर

0
45

अमृतसर, 13 नवंबर ( पवित्र जोत)-पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह जिन्होंने बीते दिनों अमृतसर के लड़के मनप्रीत सिंह की पापड़ बेचते देखते की वीडियो, जिसमें वह ज्यादा पैसे लेने से इन्कार करता दिखाई दिया था, को पाँच लाख रुपए की अनुदान देने का ऐलान किया था, उस वायदे को पूरा करते आज डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने लड़के मनप्रीत सिंह को और उसके पिता को 5लाख रुपए की ऐफ.डी. भेंट की।
इस मौके खेहरा ने कहा कि आपके जैसे बच्चे पंजाबियत के अलम्बरदार हैं, जो कि अपनी मेहनत के साथ कमाई करके अपने परिवार की रोटी चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बच्चे को सरकारी स्कूल में दाख़िल भी करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस एफ.डी. का ब्याज इस लड़के को मिलता रहेगा और बालिग़ होने पर पूरी रकम इसको मिल सकेगी जिसके साथ यह लड़का अपनी उच्च स्तरीय पढ़ाई भी जारी रख सकेगा।
मनप्रीत सिंह ने कहा कि अब वह ओर मन लगा कर अपने काम के साथ साथ पढ़ाई भी करेगा जिससे उसका परिवार भी आर्थिक तौर पर मज़बूत हो सके। उसने मुख्य मंत्री की तरफ से दी आर्थिक और मानसिक सहायता के लिए धन्यवाद भी किया। इस मौके ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी सतिन्दरबीर सिंह भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY