अमृतसर, 13 नवंबर (पवित्र जोत) : पिछले साल वार्ड नं: 49 चौंक पासियां में 4 घरों को आग लगने से उनके मकान मालिकों का काफ़ी नुक्सान हुआ था जिनमें से 3 व्यक्तियों को ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने 1.5 -1.5 लाख रुपए के चैक दे दिए थे और आज शसोनी की तरफ से बाकी रहते एक परिवार हरबंस लाल को 2लाख रुपए का चैक भेंट किया।
इस मौके सोनी ने कहा कि आग लगने के कारण इन परिवारों का काफ़ी नुक्सान हुआ था और मैंने उस समय इनके साथ वायदा किया था कि सरकार की तरफ से इनकी मदद की जायेगी। सोनी ने कहा कि उन्होंने वायदा पूरा करते चारों मकान मकान मालिकों को सरकार की तरफ से बनती माली सहायता प्रदान करवा दी गई है। इस मौके सोनी की तरफ से वार्ड नं: 60 गली शेखा में रहने वाली सूर्या कुमारी को माली मदद के तौर पर 25 हज़ार रुपए का चैक भेंट किया।
सोनी ने कहा कि लाक डाउन दौरान भी उनकी तरफ से अपने हलके में गरीब लोगों की मदद के लिए लगातार राशन की बाँट की गई है और वह हमेशा ही ज़रूरतमंदों की मदद के लिए तैयार हैं। इस मौके चेयरमैन महेश खन्ना और सुनील काउंटी भी उपस्थित थे।